Home > India > रिटायर्ड डीएसपी के बेटे के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए एक लाख 20 हजार रुपये

रिटायर्ड डीएसपी के बेटे के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए एक लाख 20 हजार रुपये

रिटायर्ड डीएसपी के बेटे के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए एक लाख 20 हजार रुपये
अरगोड़ा थाने में शिकायत
रिटायर्ड डीएसपी के बेटे की मानसिक हालत है खराब, शिकायत मिलने के बाद पुलिस कर रही है मामले की जांच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी बर्नार्ड किचिंगिया के बेटे प्रियरंजन किचिंगिया के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा दिए। बर्नार्ड कीचिंगिया को इसकी जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार को बैंक में पासबुक अपडेट कराने गए। जानकारी होने पर रिटायर्ड डीएसपी बर्नार्ड किचिंगिया ने बुधवार को अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिटायर्ड डीएसपी बर्नार्ड ने अरगोड़ा थाना पुलिस को बताया कि उनके बेटे प्रियरंजन किचिंगिया का पंजाब नेशनल बैंक की अरगोड़ा ब्रांच में अकाउंट है। उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अस्वस्थ रहता है। इसलिए वह खाते का संचालन नहीं करता। यही नहीं उसका कोई ऑनलाइन अकाउंट भी नहीं है। इसके बावजूद उसके खाते से किसी ने एक लाख 20 हजार रुपये की रकम उड़ा दी है। धन की निकासी 19 अप्रैल 2019 से शुरू हुई है। इसके बाद 11 जून 2020 और उसके बाद कई तारीखों में अब तक पैसे निकाले गए हैं। इस रकम का भुगतान ईकॉम कंपनी को अवैध रूप से किया गया है।
रिटायर्ड डीएसपी ने बताया कि ना तो वह और ना ही उनका बेटा ईकाम कंपनी को जानते हैं। अवैध निकासी की जानकारी बेटे को भी नहीं है। उनका कहना है कि परिवार के किसी सदस्य ने यह रकम नहीं निकाली है। यह ठगी का मामला है। रिटायर्ड डीएसपी के आवेदन पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि राजधानी रांची में इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं। साइबर ठगों ने कई लोगों के खाते से रुपये उड़ा लिए हैं। लेकिन पुलिस ठगों तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!