न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : बहरागोड़ा के मटिहाना के रहने वाले बंकिम बिहारी से पेट्रोल क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर 1 लाख 18 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बांकिम बिहारी ने शुक्रवार को मामले की शिकायत साइबर थाना प्रभारी से कर दी है। बंकिम बिहारी ने पुलिस को बताया कि उनके पास साइबर ठग का फोन आया और कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड को पेट्रो क्रेडिट कार्ड में बदल देते हैं। इससे पेट्रोल में सब्सिडी मिलेगी। सिर्फ ओटीपी और क्रेडिट कार्ड का एक्सपायरी डेट बताना है। ओटीपी और एक्सपायरी डेट बताते ही उसके अकाउंट से 1 लाख 18 हजार रुपए कट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।