न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी के पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली महिला नेता अरोड़ा के मोबाइल पर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करा साइबर ठगों ने उनके खाते से 49 हजार 604 उड़ा दिए हैं। इस मामले में मंगलवार को नीता अरोड़ा ने बिष्टुपुर जाकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नीता अरोड़ा ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। रात तक बिजली कट जाएगी। उसने एक नंबर दिया और उस नंबर पर फोन करने को कहा। उस नंबर पर जब नीता अरोड़ा ने फोन किया तो उधर से कहा गया कि क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कीजिए। इसके बाद एटीएम से 10 रुपए का पेमेंट बताए हुए नंबर पर कीजिए। तब आपका बिल अपडेट हो जाएगा। तब आपकी बिजली नहीं कटेगी। नीता अरोड़ा साइबर ठग की बात में आ गईं और उन्होंने क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर अपने एटीएम कार्ड के जरिए 10 रुपए का पेमेंट कर दिया। उन्होंने बताया कि पेमेंट करने के बाद उनके बैंक एकाउंट से चार बार में कुल 49 हजार 604 रुपए निकल गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।