न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा के रहने वाले श्रीनिवासराजू के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 45 हजार 378 रुपए उड़ा दिए हैं। इस मामले में श्रीनिवासराजू के आवेदन पर पुलिस ने साइबर थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। श्रीनिवासराजू ने साइबर थाने के थाना प्रभारी को बताया की उनके पास बैंक का क्रेडिट कार्ड भी है। क्रेडिट कार्ड के रजिस्टर नंबर पर एक नंबर से फोन आया और उधर से कहा गया कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है। साइबर ठग ने ट श्रीनिवासराजू को धमकी दी कि बिजली का बिल नहीं जमा हुआ है। आज रात को बिजली काट दी जाएगी। इससे श्रीनिवास राजू घबरा गए और साइबर के कहने के अनुसार उन्होंने क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर लिया। और उससे 10 रुपए का पेमेंट कर दिया। थोड़ी ही देर में उनके बैंक खाते से 7 बार में एक लाख 45 हजार 378 रुपए की निकासी हो गई।