गोविंदपुर की महिला से क्रेडिट कार्ड सर्विस ठीक करने के नाम पर एक लाख 48 हजार रुपए की ठगी, साइबर थाने में शिकायत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर की महिला अनू शर्मा से साइबर ठगों ने उनके एक्सिस बैंक खाते से दो बार में एक लाख 48 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। अनू शर्मा ने बिष्टुपुर जाकर साइबर थाने में मंगलवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अनु शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजो बेड़ा के पास रहती है। उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया और बोला गया कि क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बोल रहे हैं। क्रेडिट कार्ड पर दो सर्विस एक्टिवेट है। उसे बंद करने के लिए अपने कार्ड का आखरी 4 डिजिट बताना होगा और मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर भी बताना होगा। वह समझ नहीं पाई और उसे 4 डिजिट व ओटीपी नंबर बता दिया। उसके खाते से दो बार में ठग ने एक लाख 48 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।