साइबर फ्रॉड ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करा खाते से उड़ा लिए पांच लाख रुपये
एटीएम ब्लॉक कराने के लिए डॉक्टर ने टाेल फ्री नंबर पर किया था फोन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: भोले-भोले ही नहीं उच्च शिक्षा प्राप्त लोग भी साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर गाढ़ी कमाई लूटा देते हैं। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित निगम पार्क के समीप रहने वाले एक जनरल फिजिशियन डॉक्टर को अपने झांसे में लेकर साइबर फ्रॉड ने दो बार में पांच लाख रुपये बैंक खाते से उड़ा लिए। डॉ प्रभात कुमार का 19 दिसंबर को पर्स खो गया था। पर्स में एटीएम कार्ड था। एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। कॉल बैंक अधिकारी नहीं बल्कि साइबर फ्रॉड को लग गया। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने बातचीत कर डॉक्टर को झांसे में लिया फिर स्मार्ट फाेन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। ऐप डॉउनलोड होते ही डॉक्टर के बैंक खाते से पैसे गायब कर दिए। ठगी को लेकर डॉक्टर की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
पैसे निकासी का मैसेज आया तब हुआ ठगी का एहसास : पुलिस को दिए बयान में डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने के बाद दो अनजान नंबर से फोन आये। फोन करने वाले मदद करने के नाम पर ऐनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा। यह भी कहा कि जबतक आप ऐप डाउन लोड नहीं करेंगे एटीएम ब्लॉक नहीं होगा। डॉक्टर को लगा कि कोई ऑथराइज व्यक्ति बात कर रहा है। हालांकि, कुछ देर बाद ही दो बार में पांच लाख रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया। निकासी का मैसेज आते ही पता चल गया कि साइबर फ्रॉड ने चूना लगाया है।