न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड मून सिटी के रहने वाले जगन्नाथ प्रसाद के साथ धोखाधड़ी हुई है। जगन्नाथ प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पतंजलि योग ग्राम के गणपत नाम के व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में जगन्नाथ प्रसाद के आवेदन पर पुलिस ने रविवार को गणपत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जगन्नाथ प्रसाद हरिद्वार में योग पतंजलि योग ग्राम में अपना इलाज कराना चाहते थे। वेबसाइट पर उन्होंने पतंजलि योग ग्राम का नंबर ढूंढा और व्हाट्सएप पर बात करने के बाद एक लाख 5 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए। रुपए भेजने के बाद बात करने वाले व्यक्ति गणपत ने जगन्नाथ को ब्लॉक कर दिया। फोन भी नहीं उठा रहा था। तब जगन्नाथ को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
रिपीट कॉलोनी से किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी बरामद
उलीडीह थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी से किशोरी का अपहरण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहरणकर्ता कपाली का रहने वाला अब्दुल कलाम है। पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल ले गई थी। लेकिन रात हो जाने की वजह से मेडिकल नहीं हो सका। अब पुलिस सोमवार को किशोरी का मेडिकल कराएगी। अब्दुल कलाम से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को अब्दुल कलाम को साकची में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा जाएगा।
सिदगोड़ा के हिंदुस्तान मित्र मंडल के पास से बाइक चोरी
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह से हिंदुस्तान मित्र मंडल के पास से एक युवक उमेश कुमार श्रीवास्तव की बाइक चोरी चली गई है। इस मामले में उमेश कुमार के आवेदन पर सिदगोड़ा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल का रविवार को जायजा लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली जाएगी।
शास्त्री नगर में बिजली विभाग की छापामारी, 3 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बिजली विभाग के जेई ने छापामारी कर 3 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में जेई के आवेदन पर बुधुराम, पुतुल प्रमाणिक और श्याम जी भगत के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी आरोपी शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।