न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को के रहने वाले व्यक्ति रंजन राय के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 73 हजार 730 रुपए उड़ा दिए हैं। रंजन राय के आवेदन पर बिष्टुपुर साइबर थाने में गुरुवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रंजन राय ने बताया कि उनको साइबर ठगों ने फोन किया और कहा कि उन्हें ओटीपी जेनरेशन में समस्या आ रही है और मोबाइल पर लिंक भेज कर उस पर एटीएम कार्ड का विवरण और ओटीपी भरने को कहा। ऐसा करते ही उनके खाते से रुपए निकाल लिए गए।