न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टीनप्लेट के रहने वाले जकाउल्लाह खान के खाते से साइबर ठगों ने 1 लाख 36 हजार 491 रुपए उड़ा दिए हैं। जका उल्ला खान के आवेदन पर बिष्टुपुर में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जकाउल्लाह खान ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एसबीआई के कस्टमर केयर पर फोन किया था। लेकिन संपर्क नहीं हो सका था। इसके बाद 17 जून को उनके पास एक फोन आया और बताया कि थोड़ी देर में आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। थोड़ी देर बाद एसबीआई के कस्टमर केयर के नंबर से जकाउल्ला खान के नंबर पर फोन आया और उधर से बताया गया कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा। लेकिन कार्ड में इंश्योरेंस लगा है। इसलिए जो ओटीपी आएगा। उसको बताना होगा जकाउल्ला खान साइबर ठगों की बात में आ गए और जो ओटीपी आया उसको बता दिया। जका उल्ला खान ने बताया कि उनके खाते से 7 बार में 1 लाख 36 हजार 491 रुपए उड़ा दिए गए।