न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले व्यक्ति कमल नाथ झा के खाते से साइबर ठगों ने 13 हजार 599 रुपए उड़ा दिए हैं. कमल नाथ झा ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था. उनके फोन पर किसी ने फोन किया कि उनकी ऑनलाइन कोरियर सर्विस डीएक्टिवेट हो गई है. इसे एक्टिवेट करने के लिए 5 रुपए का आनलाइन पेमेंट करना होगा. इसके बाद फोन करने वाले ने एक लिंक भेजा और उसमें बैंक अकाउंट भरने के लिए कहा. कमलनाथ ने अपना बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी का बैंक अकाउंट का डिटेल भर दिया. इसके बाद ओटीपी बताने को कहा. ओटीपी बताते ही उनके दोनों अकाउंट से 13 हजार 599 रुपए कट गए. कमलनाथ ने बिस्टुपुर के साइबर थाने में मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.