बागबेड़ा के व्यक्ति के गूगल पे अकाउंट से रिवार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 50 हजार 170 रुपए
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा के रहने वाले व्यक्ति नारद मुनि कुमार के गूगल पे अकाउंट से साइबर ठगों ने 50 हजार 170 रुपए पार कर दिए हैं। नारद मुनि के आवेदन पर बिष्टुपुर में मंगलवार को साइबर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नारद मुनि ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि फोन कर साइबर ठग ने उनसे कहा कि उनके गूगल पे अकाउंट पर रिवार्ड आया है। उसके कहने पर नारद मुनि ने रिकार्ड देखा तो उधर से फोन कर बताया गया कि नोटिफिकेशन पर क्लिक करिए। नारद मुनि ने नोटिफिकेशन पर क्लिक किया तो 5 बार में उनके अकाउंट से 50 हजार 170 रुपए की अवैध निकासी हो गई।
बर्मामाइंस के रहने वाले व्यक्ति का एटीएम कार्ड आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में फंसा, खाते से निकल गए साढे नौ हजार रुपये
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर के रहने वाले सुनील भुइयां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साढ़े 9000 रुपए की अवैध निकासी हो गई। इस मामले में मंगलवार को सुनील भुइयां ने बिष्टुपुर थाने में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। सुनील भुइयां ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपए निकालने गए। बताते हैं कि तभी बिजली चली गई और उनका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसा रह गया। वहां मौजूद गार्ड ने एटीएम निकालने के बाद में उनसे 200 रुपए मांगे। उन्होंने नहीं दिया। गार्ड ने कहा कि सोमवार को बैंक जाकर कार्ड ले लीजिएगा। सुनील ने बताया कि इसी बीच उनके बैंक खाते से साढे 9000 रुपए की अवैध निकासी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुंदरनगर के केरुआ डूंगरी के व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 68 हजार 334 रुपए, केस दर्ज
सुंदर नगर के केरुआ डूंगरी के रहने वाले दुर्गा के कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट से साइबर ठगों ने 68 हजार 334 रुपए पार कर दिया। इस मामले में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। दुर्गा ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर 27 जून को एक फोन आया। उधर, से बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ा दिया जाएगा। फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड का एक्सपायरी डेट और कार्ड का नंबर भी बताया। इससे दुर्गा को विश्वास हो गया कि फोन करने वाला बैंक कर्मी है। इसके बाद साइबर ठग ने उनसे मोबाइल और ईमेल पर आए ओटीपी को बताने के लिए कहा। जैसे ही दुर्गा ने ओटीपी बताया उनके खाते से 68 हजार 324 रुपए कट गए।