न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जादूगोड़ा मार्ग पर सीआरपीएफ जवान की गाड़ी ने एक दंपत्ति को रौंद दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने दंपति को इलाज के लिए बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई। दंपति के परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात सीआरपीएफ के जवान की कार ने कदमडीह मोड़ के पास दंपति की बाइक को टक्कर मारी थी। सीआरपीएफ के जवान पिकनिक मना कर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी से गैस सिलेंडर और शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। दंपति के परिजन सागर सरदार ने बताया कि उनके चाचा जीरोस सरदार और उसकी पत्नी की मौत हुई है। इस हादसे के बाद इलाके में सीआरपीएफ जवानों के प्रति काफी गुस्सा है। घटना की जानकारी मिलने पर सुंदर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और बिष्टुपुर के टीएमएच अस्पताल में भी पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के कदमडीह में कार से बाइक को टक्कर मारकर दंपत्ति की मौत के मामले में सोमवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में सीआरपीएफ जवानों की कार के चालक चंदन कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चंदन कुमार सिंह बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मथुरापुरमाई कसीदा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवान पिकनिक मना कर जब लौट रहे थे। तभी कदमडीह के पास यह हादसा हुआ था। इस हादसे में दंपति घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन समीर सरदार के आवेदन पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। समीर सरदार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजदोहा के रहने वाले हैं।
ग्रामीणों ने कर दी ड्राइवर की पिटाई
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के कदमडीह के पास जादूगोड़ा सुंदर नगर रोड पर सीआरपीएफ के जवान की गाड़ी से बाइक सवार दंपति को टक्कर लगने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे थे। लोगों ने देखा की गाड़ी का ड्राइवर नशे में है। गाड़ी में शराब की बोतलें भी रखी हुई थी। लोगों को पता लगा कि यह लोग पिकनिक मना कर लौट रहे हैं। और नशे में धुत हैं। इसके चलते लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने ड्राइवरों की पिटाई कर दी। सोमवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवान पिकनिक मना कर कार से लौट रहे थे। तभी, कदमडीह के पास बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी थी।