Home > Jamshedpur > साकची में जुबली पार्क गोल चक्कर पर लाइटिंग देखने उमड़ी भीड़, मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास पुलिस ने बंद की सड़क

साकची में जुबली पार्क गोल चक्कर पर लाइटिंग देखने उमड़ी भीड़, मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास पुलिस ने बंद की सड़क

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस के मौके पर जुबली पार्क के अलावा शहर के सभी गोल चक्कर पर लाइटिंग की गई है। जुबली पार्क गोल चक्कर को भी खूब सजाया गया है। लाइटिंग देखने के लिए शहर के लोगों की गुरुवार की रात को भीड़ उमड़ पड़ी। साकची के जुबली पार्क गोल चक्कर पर लोगों की इस कदर भीड़ थी कि उन्हें सड़क हादसे से बचाने के लिए पुलिस ने मरीन ड्राइव गोल चक्कर से जुबली पार्क जाने वाली सड़क बंद कर यातायात को मरीन ड्राइव की तरफ मोड़ दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वाहन साकची जुबली पार्क गोल चक्कर की तरफ ना जाए। कुछ देर तो यह सड़क बंद रही। पुलिस के अधिकारियों के आदेश पर मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे। यह लोग आने वाले लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें मरीन ड्राइव की तरफ मोड़ रहे थे। तकरीबन 1 घंटे तक सड़क बंद रही। लेकिन, बाद में उधर से आने वाले लोगों ने दबाव बनाया तो पुलिसकर्मियों को सड़क खोलनी पड़ी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!