न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नए एसएसपी को बदमाशों ने सलामी दी है। शुक्रवार को बदमाशों ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर 8 में फायरिंग की। बताया जा रहा है कि नशेड़ी गैंग के सदस्यों ने फायरिंग की है। वर्चस्व को लेकर यह फायरिंग की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही आज नए एसएसपी प्रभात कुमार ने पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही बदमाशों ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया।