न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निर्मल नगर में किराए के मकान में रहने वाले ट्रेलर चालक सुबोध कुमार मिश्रा को मरीन ड्राइव पर बुधवार की रात बदमाशों ने पकड़ लिया। उसे बंधक बनाकर रात भर उसकी पिटाई की और 1700 रुपए लूट लिए। रुपए लूटने के बाद बदमाशों ने उसे छोड़ा तो ट्रेलर चालक सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रेलर चालक ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है और निर्मल नगर में किराए के मकान में रहकर ट्रेलर चलाता है। बुधवार को बर्मामाइंस स्थित सीमेंट फैक्ट्री से ट्रेलर पर सीमेंट लादकर वह अहमदाबाद जा रहा था। रात लगभग 8:00 बजे जैसे ही वह ट्रेलर लेकर मरीन ड्राइव के पास पहुंचा तभी 5 की संख्या में युवकों ने हाथ दिखाकर उसे रोक लिया। उसने ट्रेलर रोका तो युवकों ने थोड़ी दूर छोड़ देने की बात कही। ट्रेलर का दरवाजा खुलते ही सभी ट्रेलर पर चढ़ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बंधक बनाकर ट्रेलर में ही युवकों ने दारु पी और काफी देर तक उसकी पिटाई की और उसके पास रखे 1700 रुपए लूट लिए। बदमाश देर रात लगभग 2:30 बजे ट्रेलर से निकलकर गए। इसके बाद ट्रेलर चालक ने अपनी ट्रेलर ले जाकर उषा मार्टिन के पास खड़ी की और वहां से एमजीएम अस्पताल पहुंचा। गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में ट्रेलर चालक का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।