न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी जिले में दिनदहाड़े आंखों में मिर्च डालकर सीएचसी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए हैं। चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर सामने के सीमेंट व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो हवाई फायर किए। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवां गांव की है। यहां के स्थानीय गांव निवासी आदेश कुमार प्रजापति असवां तिराहे के पास जन सेवा केंद्र चलाते हैं। वहां तीन बदमाश दो बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से आए और पैसा निकालने की बात करने लगे। तभी अचानक एक बदमाश ने आदेश की आंख में मिर्च डाल दी और पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगे। तभी शोरगुल सुनकर सामने सीमेंट सरिया की दुकान किए हुए संगम लाल केसरवानी ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से दो हवाई फायर किया। लेकिन, बदमाश चरवा की तरफ भाग गए। सूचना पर कोखराज़ पुलिस और थानाध्यक्ष चरवा भी मौके पर पहुंचे। जनाकारी होने पर सीओ सिराथू केजी सिंह एसओजी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज देखा और बारीकी से जांच कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।