Home > India > मैनेजर से लूटपाट का आरोपित पुलिस हिरासत से फरार

मैनेजर से लूटपाट का आरोपित पुलिस हिरासत से फरार

मैनेजर से लूटपाट का आरोपित पुलिस हिरासत से फरार

तीन हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा था, पुलिस ले गई थी छापामारी पर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटहे खखरा गांव से उज्जवल फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक उत्तम कुमार मिश्रा से लूटपाट करने के आरोप में पकड़ा गया तीन में से एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया। आरोपित के फरार होने की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपित की तलाश में आसपास के चार थानों की पुलिस ने शनिवार को दिन भर छापामारी की मगर, कामयाबी नहीं मिली।
शुक्रवार को दोपहर तीन बजे चतरा से पैसा कलेक्शन कर रांची लौट रहे उज्जवल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम कुमार मिश्रा से हथियार के बल पर 1.33 लाख रुपये लूटकांड को अंजाम देने के बाद भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा था। तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण शनिवार देर रात दो बजे के करीब तीन में से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार हुए अपराधी का नाम सजीबुल अंसारी है। वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के मनातू गांव का रहने वाला है। सजीबुल के अलावा दो अन्य अपराधी खलारी निवासी तनवीर अंसारी व पिठोरिया थाना क्षेत्र के पिरुटोला निवासी अमजद अंसारी को भी लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूछताछ में सजीबुल ने बताया कि उसका सरगना कोई और है। पुलिस की एक टीम सजीबुल को लेकर सरगना के घर रेड मारने गई थी। जैसे ही पुलिस सरगना के घर पहुंची मौका देखकर सजीबुल फरार हो गया। हालांकि, जिस सरगना की पुलिस तलाश कर रही थी वो भी नहीं मिला। गिरफ्त से भागे अपराधी को पकड़ने के लिए आसपास के तीन-चार थानों की पुलिस को लगाया गया लेकिन देर रात तक अपराधी नहीं पकड़ा गया।
दूसरी ओर इलाके में ये भी चर्चा है कि आरोपित रेड के समय नहीं बल्कि थाने से शौच का बहाना बनाकर भागा है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया तीनों अपराधी पेशेवर अपराधी है। पुलिस अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े मजदूर तो पैसा फेंक भागने लगा अपराधी
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को जिस समय घटना घटी सड़क पर अवाजाही न के बराबर थी। इसी का फायदा उठाते हुये तीनों अपराधी शिकार का इंतजार करने लगे। इसी दौरान चतरा से रांची लौट रहे फायनेंस कंपनी के मैनेजर को हथियार के बल पर रोका। मैनेजर से लूटपाट के बाद फायरिंग करते हुए तीनों भाग रहे थे लेकिन जैसे ही फायरिंग की आवाज सुनी आसपास के खेतों में धान काटने में लगे मजदूर दौड़े। मजदूरों के शोर मचाने पर ग्रामीण भी जुटने लगे। खुद को घिरता देखकर बाइक सवार तीनों अपराधी लूटा हुआ पैसा झाड़ी में फेंक कर भागना चाहा। हालांकि, ग्रामीणों ने मजदूर के सहयोग से घेराबंदी कर तीनों बाहक सवार को दबोच लिया। इसके बाद इसकी सूचना ठाकुरगांव थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद तीनों को भेजना था जेल
जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी। साथ ही, जेल भेजने की भी कागजी कार्रवाई की जा रही थी। कोविड जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था। शाम में वरीय अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही अपराधी फरार हो गया।
——
गिरफ्त में आया तीनों चोर पेशेवर अपराधी है। सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस अपने साथ सजीबुल को साथ ले गई थी। अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी भाग गया। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अन्य थानों की पुलिस भी मदद कर रही है। जल्द आरोपित पकड़ा जाएगा।
सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!