न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान के पास एक व्यक्ति हरि उद्दीन पर जानलेवा हमला हुआ है। कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हरिउद्दीन जुगसलाई के ही पुरानी बस्ती रोड के रहने वाले हैं। उन पर पुराने विवाद में यह हमला हुआ है। हरीउद्दीन के आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को इरफान, रिजवान, छोटा बाबू, गोपी और पुंचू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जुगसलाई के गौशाला रोड पर जान से मारने की धमकी देने और गाड़ी व घर में तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौशाला रोड के रहने वाले हिंदू सिंह को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं उनकी गाड़ी तोड़ दी। घर में घुसकर घर में भी तोड़फोड़ की है। इस मामले में इंदू सिंह के आवेदन पर पुलिस ने विनोद सिंह, अजय सिंह, रविंद्र सिंह, विनोद सिंह की पत्नी, अजय सिंह की पत्नी और रविंद्र सिंह की पत्नी के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर में रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी, चार लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर की रहने वाली एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की है। छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई और गाली गलौज भी की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में महिला के आवेदन पर पुलिस ने बाकू शर्मा और रवि शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
गोविंदपुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने छोटा गोविंदपुर के कैलाश नगर के रहने वाले सन्नी सिंह और जेम्को आजाद बस्ती के रहने वाले सन्नी सिंह उर्फ सन्नी पाजी के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता फ्लैट के पास एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में 7 लोगों पर प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता फ्लैट के पास रहने वाले राजू कुमार पांडे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इस मामले में सोमवार को राजू कुमार पांडे के आवेदन पर पुलिस ने रमेश सिंह, सन्नी सिंह, विजय सिंह, राजा साहू, राजा साहू का बेटा गुड्डू साहू, दीप और अंशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, 7 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में ब्लॉक नंबर दो में रहने वाले आफताब उर्फ जाकिर हुसैन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इस मामले में आफताब के आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को तौकीर, गोरा, तौसीफ, फंटूश का पुत्र, चीकू का पुत्र, दस्ती गैर का पुत्र और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर के रहने वाले युवक पर जानलेवा हमला, मारपीट कर किया लहूलुहान
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर के रहने वाले देव प्रसाद पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। उन पर लाठी डंडा से हमला किया गया। इनका सर फट गया है। देव प्रसाद के आवेदन पर पुलिस ने मोनू, गिल्ली, तेजपाल अभिषेक और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।