न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने मीडिया कप का उद्घाटन किया। इस मीडिया कप में केंद्रीय मंत्री को भी आना है। मीडिया कप 20 फरवरी तक चलेगा। शनिवार को कारपोरेट और प्रशासन के बीच फ्रेंडली मैच होना था। जो टल गया है। अब यह टीएमएच रविवार को हो सकता है। मीडिया कप में पत्रकारों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर इस मीडिया कप को करा रहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने बताया कि पत्रकारों को भी खेलने का मौका मिले और उनका टेंशन दूर हो। इसलिए यह मीडिया कप रखा गया है। यह मीडिया कप हर साल आयोजित किया जाएगा। मीडिया कप में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर के लिए भी पुरस्कार रखे गए हैं। सभी को ट्राफी दी जाएगी।