Home > Education > साकची में ग्रेजुएट कॉलेज के वॉशरूम में धमाके के बाद अफरा तफरी, पहुंची पुलिस

साकची में ग्रेजुएट कॉलेज के वॉशरूम में धमाके के बाद अफरा तफरी, पहुंची पुलिस

साकची में ग्रेजुएट कॉलेज के वॉशरूम में धमाके के बाद अफरा तफरी, पहुंची पुलिस कर रही जांच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
साकची थाना क्षेत्र के साकची में गुरुवार को ग्रेजुएट कॉलेज के बाथरूम में धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। धमाका होने के बाद इस कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जानकारी साकची थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वॉशरूम में देखा तो वहां पटाखा बम का धमाका हुआ था। दो और पटाखा बम वॉशरूम से मिला है। एक पटाखा बम में अगरबत्ती जलाकर लगाई गई थी। ताकि अगरबत्ती जलते जलते पटाखे तक पहुंचे तो विस्फोट हो। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सभी पटाखा बम कब्जे में ले लिए हैं। बताते हैं कि ग्रेजुएट कॉलेज में यूजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। जैसे ही वहां धमाका हुआ परीक्षार्थी इधर-उधर भागने लगे। स्कूल के स्टाफ भी बाहर परिसर में जमा हो गए। पुलिस का कहना है कि सभी पटाखा बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि सुतली में लपेटे गए यह पटाखा बम कितने ताकतवर थे। कालेज की परीक्षा डिप्टी कंट्रोलर अनामिका कुमार ने बताया कि जिस वॉशरूम में धमाका हुआ है वहां वॉशरूम को थोड़ा बहुत नुकसान भी पहुंचा है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!