कौशांबी। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व सैनी पुलिस ने गौ-तस्करी मे लिप्त 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने के सफलता बृहस्पतिवार को हासिल की है। एसपी ने कार्यवाही का खुलासा करते हुए बदमाशों के कब्जे से 56 गौवंश बरामद किए जाने की पुष्टि की है। जिसमे 43 मृत हालत मे मिले है। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस टीम ने 2 कंटेनर गाड़ी, 3 तमंचा, 4 कारतूस, मोबाइल फोन एवं 2250 रुपये बरामद किया है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया, बुधवार को पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना मुखबिर के जरिये मिली। कार्यवाही करते हुए पुलिस की 2 टीम लगाई गई। पुलिस ने कंटेनर कोलोकेट कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमे बदमाशो ने पुलिस टीम को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। सफल न होने पर टीम पर फायर किया। सतर्क पुलिस तीन मे सफलता पूर्वक बदमाश अतीक अहमद, रेहान, शारदा प्रसाद, शीबू, चाँद बाबू, शमीम एहशान को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 कंटेनर में 56 गौवंश बरामद हुए। जिसमे पुलिस महज 13 को ही जीवित बचा सकी। पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशो से 3 तमंचा 4 कारतूस, 2250 रुपये नगद एवं 3 मोबाइल फोन बरामद किया है।