रांची में कोरोना ब्लास्ट, 11 डाक्टरों सहित कोरोना के 329 मरीज मिले, सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची में बुधवार को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। रांची में सर्वाधिक 329 नए संक्रमित के साथ जिले के 11 डाक्टर कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें रिम्स के सात डाक्टर और निजी अस्पताल मेदांता के चार डाक्टर संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दो स्टाफ नर्स और चार अन्य कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें से रिम्स के सभी संक्रमित डाक्टर व नर्स के सैंपल ओमिक्रोन वैरिएंट (जीनोम सिक्वेंसिंग) की जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा। रिम्स में बुधवार को रिम्स से 76 डाक्टर सहित कर्मचारियों ने सैंपल दिया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को भर्ती होने का निर्देश दिया गया है। इसमें गायनी विभाग, यूरोलाजी विभाग, मेडिसिन, न्यूरो, आर्थो सहित अन्य विभाग के डाक्टर शामिल हैं। मालूम हो कि 24 घंटे में राज्य से 344 नए संक्रमित मिलें हैं, जिसमें रांची के बाद सर्वाधिक कोडरमा से 56 और धनबाद से 43 मरीज मिले हैं। जमशेदपुर में भी कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं।
रिम्स माइक्रोबायलॉजी विभाग के एचओडी डा मनोज कुमार ने बताया कि अब सभी संक्रमितों का सैंपल लिया जाएगा, जिसकी जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा। सभी जांच जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है ताकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पता चल सके। बुधवार को रिम्स में जांच हुई है उसमें कुल 33 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें 13 रिम्स के कर्मी हैं, जबकि 20 नए संक्रमित रांची से मिले हैं। रिम्स में कुल 1550 सैंपलों की जांच की गई थी, इसमें रिम्स से 76, रांची से 1156 व खूंटी 318 सैंपल थे। इसमें निगेटिव 1517 सैंपल पाए गए।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को गाइडलाइन जारी की गयी है। जिसके तहत तत्काल टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया गया है। वहीं, बाहर से आनेवाले सभी एंट्री प्वाइंट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट हर हाल में कराने का निर्देश दिया गया है। रांची के साथ-साथ धनबाद और कोडरमा में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मालूम हो कि एक दिन पहले भी रांची से 53 संक्रमित मिलें थे, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 220 हो गई थी।
————-
रिम्स में कोरोना के अब पांच मरीज भर्ती
रिम्स में 24 घंटे में तीन नए संक्रमित भर्ती किए गए हैं। तीनों मरीजों से दो मरीज अरगोड़ा क्षेत्र के हैं, जबकि एक बिहार नवादा का मरीज है। लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या और सड़कों व बाजारों में लोगों की भीड़ डरावनी होती जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत आ पड़ी है। पिछले वर्ष भी दिसंबर से ही संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी, लेकिन इस तरह से नहीं बढ़ी थी। हालांकि होली के बाद स्थिति काफी भयावह हो चुकी थी। डाक्टरों की माने तो अभी भी समय है कि सावधानी बरतते हुए काम किया जाए। बिना मास्क के बाहर ना जाए।
सिविल सर्जन डा विनोद कुमार बताते हैं कि अधिकतर मिलने वाले संक्रमित बाहर से आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर जो सैंपल लिए गए हैं उसमें भी संक्रमितों की संख्या अधिक निकली है। इन्हें ट्रेस कर भर्ती कराना जरूरी है। साथ ही इन्होंने जिससे भी मुलाकात की हो उसे भी ट्रेस कर उसकी जांच कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को लोग हलके में ना लें और इससे बचने के लिए सबसे पहले वैक्सीन लें और बच्चों को भीड़ से बिल्कुल दूर रखें और हाथ सेनिटाइज कर ही घर में प्रवेश करें।