जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी के रहने वाले मनोज अग्रवाल और उनकी पत्नी मंगलवार को बागबेड़ा में राज्यपाल से मिले। राज्यपाल से शिकायत की कि गाढाबासा में उन्होंने एक फ्लैट लिया है। फ्लैट की पार्किंग के लिए उन्होंने लैंडलॉर्ड भोलाराम और उनके बेटों को पैसा भी दिया। इसके बावजूद, उन्हें पार्किंग नहीं दी जा रही है। भोलाराम और उनके बेटे उमाकांत जायसवाल और हुकुमचंद जायसवाल उनसे मारपीट करते हैं। 3 जनवरी को मनोज कुमार अग्रवाल ने राज्यपाल को दी गई शिकायत में बताया कि 3 जनवरी को उनके साथ और उनकी पत्नी को फ्लैट से नीचे उतार कर बेरहमी से पीटा गया। मामले की शिकायत गोलमुरी थाने में की गई। जहां पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद राज्यपाल ने डीसी और एसएसपी से कहा कि वह इस मामले का संज्ञान लें और पीड़ित दंपति को इंसाफ दें और मामले में कार्रवाई कर। राजभवन को भी सूचित करें।