न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पुनदाग में 15 से 18 वर्ष के बच्चे बच्चियों ने मंगलवार को वैक्सीन का पहला डोज लिया। हाजी जाकिर हुसैन के सहयोग से पुनदाग स्थित मरहूम इरफान बिल्डर के आवास में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यह कैंप सुबह 11बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक लगाया गया। कैंप में सौ बच्चे बच्चियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस कैंप में सभी अभिभावक अपने बच्चे बच्चियों को खुद लेकर आए और वैक्सीनेशन का टीका दिलवाया। इसके अलावा, आसपास के लोगों ने अपने बच्चों को टीका दिलवाया। इस मौके पर समाजसेवी हाजी जाकिर हुसैन ने कहा कि खुद भी वैक्सीनेशन का टीका लगाएं और अपने घर वालों को भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि बिना खौफ और बिना डर के वैक्सीनेशन का टीका ले सकते हैं। तभी सब सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर सदर हॉस्पिटल से आए हुए केयर इंडिया टीम के सौरभ सिंह, देवंती नायक, मीरा लकड़ा और काफी संख्या में अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे ।