जिले में मिले कोरोना के 105 नए मरीज, 50 मरीज हुए ठीक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में शनिवार को कोरोना के 105 नए मरीज मिले हैं। पोटका में सर्वाधिक 64 नए मरीज मिले हैं। पोटका में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद टेल्को में 12 नए मरीज मिले हैं। बारीडीह में एक, बिरसानगर में दो, बिष्टुपुर में चार, कदमा में दो, गोलमुरी में चार, बागबेड़ा में दो, परसुडीह में छह गोविंदपुर में 2 मानगो में दो और सोनारी में एक नया मरीज मिला है। 3 नए मरीज दूसरे जिले के हैं। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को 105 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। शनिवार को 50 मरीज ठीक भी हुए हैं।