जी न्यूज ने मांगी माफी, कांग्रेस बोली ये जानबूझ कर किया जा रहा
न्यूज बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : केरल के वायनाड के सांसद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दफ्तर पर तोड़फोड़ के मामले में राहुल गांधी ने जो बयान दिया था। उसे उदयपुर की हत्या से जोड़कर खबर चलाने वाले जी न्यूज की पोल खुल गई है। जी न्यूज की उस खबर से कांग्रेसियों में उबाल है। कांग्रेसियों ने जी न्यूज के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और जी न्यूज पर कांग्रेस व राहुल गांधी की छवि जानबूझकर धूमिल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता राजेश परिहार ने बताया कि राहुल गांधी ने वायनाड में अपने दफ्तर में तोड़फोड़ करने वालों को बच्चा कहा था और कहा था कि वह उनके लिए बच्चे के समान हैं। उनसे गलती हो गई है। इसे जी न्यूज ने उदयपुर में कन्हैया की हत्या से जोड़ दिया और खबर प्रसारित कर दी कि कन्हैया के हत्यारे बच्चे हैं। इससे राहुल गांधी की छवि खराब हुई। यह खबर व्हाट्सएप पर वायरल की गई। एक अन्य कांग्रेसी नेता रोहित शर्मा ने बताया कि जी न्यूज और अन्य मीडिया कई साल से यही काम कर रहे हैं। राहुल गांधी के बयान को काट छांट कर गलत संदर्भ में उसे लोगों को दिखाया जा रहा है और उनकी छवि धूमिल की जा रही है। आलू से सोना निकालने वाला बयान भी इसी तरह था। राहुल गांधी कुछ और कह रहे थे लेकिन उनके बयान को काट छांट दिया गया और सिर्फ उतना ही पार्ट दिखाकर उसे राहुल गांधी का अपना बयान बताया जा रहा था। वैसे वायनाड वाले प्रकरण पर जी न्यूज ने माफी मांग ली है और बाकायदा इसे टीवी पर चलाया है। कांग्रेसियों का मानना है यह जानबूझकर की गई गलती है। कहीं से उन्हें लिखी हुई स्क्रिप्ट आई थी और उसी को एंकर को ने पढ़ दिया।