न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता फजल खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को पत्र लिखकर पेट्रोल व डीजल की कीमत कम करने की मांग की है। कमरतोड़ मंहगाई को कम करने के लिए पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग की है। फजल खान ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में फजल खान ने रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को कम करने एवं पूर्व की तरह सब्सिडी बहाल करने का अनुरोध किया है। फजल खान ने कहा कि एक मजदूर को भी गैस सिलेंडर लगभग एक हजार में मिल रहा है और संपन्न व्यक्ति को भी उसी कीमत पर सिलेंडर मिल रहा है। प्रधानमंत्री को जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए फजल खान ने अनुरोध किया कि जनहित में प्रधानमंत्री पेट्रोल, डीजल एवं गैस के दाम घटा कर देशवासियों को तुरंत राहत प्रदान करें।