Home > Jamshedpur > Congress Leader : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईस रिजवी छब्बन ने सैफ अली खान पर हुए हमले को बताया मुसलमानों को डराने की साजिश

Congress Leader : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईस रिजवी छब्बन ने सैफ अली खान पर हुए हमले को बताया मुसलमानों को डराने की साजिश

Jamshedpur: मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए कातिलाना हमले की झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक संख्यक विभाग के उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन (Congress Leader) ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हुआ कातिलाना हमला आरएसएस की साजिश है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर गले में भगवा गमछा डाले हुए है।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक हमलावर की पहचान जाहिर नहीं की गई है। सैफ अपार्टमेंट के 12 वें फ्लोर पर रहते हैं। सीसीटीवी लगी है। 50 से ज्यादा गॉर्ड्स परिसर में हैं,तो हमलावर कैसे अंदर पहुंच गया और अब तक हमलावर का पता क्यों नहीं चल पाया। रईस रिजवी छब्बन (Congress Leader) ने कहा कि एक फर्जी कवि ने नफरतों का माहौल तैयार किया था। इसी के बाद यह हमला हुआ है कि बॉलीवुड में मुस्लिम एक्टर और सेकुलर एक्टर के खिलाफ खूब नफरत फैलाई गई है। सैफ लगातार नफरती गैंग के निशाने पर थे।

इसे भी पढ़ें – Gaza Ceasefire : इसराइल ने मानी हमास की शर्तें, कैदियों के साथ ही छोड़े जाएंगे फिलिस्तीन के बड़े लीडर

सोशल मीडिया पर कुछ लोग जिस तरह सैफ पर हमले का जश्न मना रहे हैं। वह सोचने का विषय है कि हमारा समाज किधर जा रहा है। लोग कभी कहते हैं कि किसी की मौत या किसी के घर पर हमले का जश्न नहीं मनाना चाहिए। लेकिन जब हमला या घटना मुसलमान से जुड़ी होती है तो यह नफरती गैंग नफरत फैलाता है। रईस रिजवी ने कहा कि महाराष्ट्र में जंगल राज चल रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। धारावी की जमीन और अंबानी को नवी मुंबई की जमीन दी जा चुकी है। मुंबई बर्बाद हो रहा है।

Congress Leader ने उठाई जांच की मांग 

कुछ लोग बॉलीवुड पर कब्जा कर एक उद्योगपति को बॉलीवुड का बादशाह बनाना चाहते हैं। सब कुछ इसी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान एक बड़ी कीमत चुका रहा है। लोग एक मामला दबाने के लिए दूसरी सनसनी खेज घटना कर देते हैं। उन्होंने सैफ पर हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच और हमलावर के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!