न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : महाराष्ट्र में सत्ता से बेदखल होने वाली कांग्रेस को गोवा में भी झटका लगा है। गोवा में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत पांच विधायक लापता हो गए हैं। गोवा में कांग्रेस की स्थिति संभालने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर मुकुल वासनिक यहां पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेसी यहां नया नेता प्रतिपक्ष चुनने जा रही है। उसके लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष को बदलने का एलान किया जाएगा और इसकी जानकारी स्पीकर को दी जाएगी। गौरतलब है कि गोवा में भाजपा की सरकार है। लेकिन, सरकार को और मजबूती प्रदान करने के लिए विधायकों की तोड़फोड़ शुरू हुई है। ऐसा कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है।