न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल में धार्मिक नारा नहीं लगाने पर मारपीट के मामले में जांच करने बुधवार को पुलिस पहुंची। स्कूल के प्रिंसिपल ने दोनों पक्षों को बुलाया था। आरोपी छात्रों के अभिभावक भी पहुंचे थे और पीड़ित छात्र के भी अभिभावक थे। प्रिंसिपल और पुलिस ने आरोपी छात्रों को समझाया। इसके बाद छात्रों ने अपनी गलती मान ली और आइंदा इस तरह की घटना अंजाम नहीं देने की बात कही। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को साकची थाने में शिकायत कर छात्र अल्तमस की मां ने कहा था कि 2 छात्रों ने उसके बेटे को एक वीडियो दिखाया और इसके बाद धार्मिक नारा लगाने को कहा। धार्मिक नारा नहीं लगाने पर उसका गला दबाया गया।