Home > India > महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास छोड़ा तो भावुक हो गए शिवसैनिक

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास छोड़ा तो भावुक हो गए शिवसैनिक

समर्थन में लगाए नारे, मातोश्री के सामने भी था हुजूम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम का सरकारी आवास वर्षा खाली कर दिया है। उद्धव ठाकरे जब अपने सामान सहित वर्षा से बाहर आ रहे थे तो शिवसैनिकों ने आवास के सामने जमा होकर नारेबाजी की। शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच उद्धव ठाकरे की आंखें समर्थकों को देखकर नम हो गईं। उद्धव ठाकरे अपने सारे सामान के साथ सरकारी आवास वर्षा से निकल कर अपने निजी आवास मातोश्री पहुंच गए हैं। मातोश्री से शिफ्ट होते समय भी शिव सैनिकों का हुजूम रहा और सभी ने उद्धव ठाकरे जिंदाबाद के नारे लगाए।
उद्धव ठाकरे के अगले कदम पर लोगों की नजर
महाराष्ट्र के सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अगला क्या कदम उठाते हैं लोगों की निगाहें इस पर टिक गई हैं। गौरतलब है कि शिवसेना के लगभग 35 विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दी है। एकनाथ शिंदे विधायकों को लेकर पहले सूरत पहुंचे थे। इसके बाद अब असम में डेरा डाला है। एकनाथ शिंदे को मनाने की भी कोशिश की गई। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि शिवसेना वर्तमान गठबंधन से बाहर आए। एकनाथ शिंदे का कहना है कि शिवसैनिक नहीं चाहते कि उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार में रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!