Home > Lifestyle > रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 जुलाई को मोरहाबादी में बाटेंगे 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, अधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 जुलाई को मोरहाबादी में बाटेंगे 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, अधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 जुलाई को मोरहाबादी में 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। मोरहाबादी मैदान को सजाया जा रहा है। पंडाल लगाए जा रहे हैं। 10 हजार युवाओं के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक और रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मोरहाबादी जाकर तैयारी का जायजा लिया और काम कर रहे लोगों को दिशा निर्देश दिए कि किस तरह से मैदान को सजाया जाना है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त रांची के एसडीओ और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कई कोषांग गठित कर दिए गए हैं और अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दे दी गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!