न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि सोमवार को उलियान स्थित उनके शहीद स्थल पर मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आ रहे हैं। उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम आ गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दोपहर बाद 1:00 बजे सोनारी हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद चमरिया गेस्ट हाउस जाएंगे। वहां प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 1:20 बजे पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 1:40 बजे पर उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद 3:10 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस में आराम करेंगे और खाना खाएंगे। 3:40 बजे सोनारी हवाई अड्डा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को झामुमो के विधायकों रामदास सोरेन संगीता महतो आदि ने त्रिपुरी स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बैठक की थी।