Home > India > डोडा व बारामुला में बादल फटने से 13 भवन बहे, जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद

डोडा व बारामुला में बादल फटने से 13 भवन बहे, जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जम्मू : जम्मू में बारिश का कहर है। डोडा और बारामूला में बादल फटने से सैलाब आ गया और कहारा तहसील के टांटा गांव में 13 भवन बह गए। कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर सहित 17 भवनों को नुकसान भी पहुंचा है। भारी बारिश से रामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे 7 घंटे तक प्रभावित रहा। वैष्णो देवी में खराब मौसम से हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!