Home > India > अमरनाथ में बादल फटने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

अमरनाथ में बादल फटने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

30 लोग इस दुर्घटना में हुए हैं घायल बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी :
अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की शाम दुख भरी रही। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से जल प्रलय का माहौल था। इस घटना में अब तक 13 लोगों की जान गई है। 30 लोग घायल भी हुए हैं। बताते हैं कि बादल फटने की घटना के बाद लैंडस्लाइडिंग भी हुई है। यह हादसा शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के करीब हुआ। घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आर्मी के हेलीकॉप्टर भी एक्शन में हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड भी बचाव कार्य में लगा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। बताते हैं कि अमरनाथ में बादल फटने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी यहां बादल फटे थे। लेकिन, कोरोना काल के चलते पिछले साल अमरनाथ श्राइन यात्रा को बंद कर दिया गया था। इस वजह से पिछले साल बादल फटा था। तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था।


Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!