Home > World > इराक चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, मुक्तदा सद्र की सायरून पार्टी चल रही आगे

इराक चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, मुक्तदा सद्र की सायरून पार्टी चल रही आगे

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इराक में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 329 सीटों पर हुए चुनाव में अब तक 73 सीटें जीतकर मौलाना मुकतदा सद्र की पार्टी अन्य पार्टियों से बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक आए नतीजों के अनुसार तकद्दुम गठबंधन तो 38 सीटें मिली हैं। दौलत ए कानून पार्टी को 37 सीटें मिली हैं। इमतेदाद गठबंधन को 9, अज्म गठबंधन को 14, फतेह गठबंधन को 14, कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी को 32, कुर्दिस्तान देशभक्त पार्टी को 15 और न्यू जनरेशन मूवमेंट को 9 सीटों पर जीत मिल चुकी है। इराक में 10 अक्टूबर को नई संसद के लिए वोट डाले गए थे। इराक के मुख्य चुनाव आयुक्त जलील अदनान ने बगदाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि दियाला, दीवानिया, अल मुसन्ना, नीसान, वासित, दहूक, सलाउद्दीन, कर्बला, नजफ, अरबिल आदि प्रांतों में संसदीय चुनाव के परिणाम आ गए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!