सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने साफ-सफाई का किया निरीक्षण, जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के आसपास हो रही सफाई
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रांची नगर निगम ने जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाके की सफाई की जा रही है। सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने सफाई के काम का निरीक्षण किया और सुपरवाइजर को पूरा इलाका साफ सुथरा करने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि मंदिर के आसपास सभी संपर्क पदों पर भी कचरे का उठाव किया जाए। झाड़ू लगवाया जाए और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। इसके अलावा, सैनिटाइजेशन का काम भी होगा। इस इलाके में जो छोटी मोटी नालियां हैं, उनकी भी सफाई का निर्देश दिया गया है। सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने बताया कि इलाके में जगह-जगह डस्टबिन रखी जाएगी। ताकि, मंदिर आने वाले श्रद्धालु डस्टबिन में ही कूड़ा डालें। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त के साथ नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।