बीएसएनएल के सीजीएम को टेंडर मैनेज करने नहीं तो पूरे परिवार को समाप्त करने की धमकी
-धमकी मिलने के बाद सीजीएम ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
-खुद को मुकेश बताते हुए कॉल करने वाले ने कहा, मेरे भाई के पक्ष में टेंडर मैंनेज करो
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: बीएसएनएल झारखंड टेलिकॉम सर्किल रांची के मुख्य महाप्रबंधक(सीजीएम) को अज्ञात अपराधी ने टेंडर मैनेज करने नहीं तो पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी है। एक जनवरी की रात 1.30 से 2.25 के बीच दो बार सीजेएम के सरकारी मोबाइल पर धमकी भरे कॉल आये। खुद को मुकेश बताने वाले अपराधी ने कहा कि अगर टेंडर नहीं मिला तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसको लेकर सीजीएम कल्याण किशोर सिंह ने कोतवाली थाना में मुकेश और राकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस को दिये बयान में सीजेएम ने कहा कि वे सो रहे थे। इसी बीच सरकारी नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। काफी देर रिंग होने के बाद जब कॉल उठाया तो उधर से एक व्यक्ति खुद को मुकेश बताते हुए कहा मेरे भाई ने टेंडर डाला था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। यह ठीक नहीं किया। ऐसा सुनते ही सीजेएम ने फोन काट दिया। इसके बाद फिर से उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। इस बार मुकेश ने लहजा सख्त करते हुए कहा कि मेरी बात को सुनो और टेंडर मैनेज करो नहीं तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे। यह भी कहा कि मेरा भाई राकेश ऑटोक्स कंपनी का निदेशक है। उसका टेंडर रिजेक्ट कर दिया गया है। जब से टेंडर रिजेक्ट हुआ मेरा भाई सदमे में है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो भी गई हो तो उसे रद कर मेरे भाई के पक्ष में टेंडर मैनेज करे। ऐसा नहीं किया तो कोई बचाने वाला नहीं होगा। कोतवाली थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छानबीन में जुट गई है।