65 लाख रुपये ठगी के आरोपी को सीआइडी ने लखनऊ में दबोचा
बंद बीमा पालिसी दोबारा चालू करने के नाम पर हासिल किया खाता का डिटेल फिर उड़ा लिया पैसे
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: रातू रोड के हेहल निवासी ओमप्रकाश वर्मा से करीब 65 लाख रुपये ठगी मामले में सीआइडी टीम ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए साइबर ठग का नाम रवि कुशवाहा है। आरोपी ने एचडीएफसी बैंक का बंद बीमा दोबारा चालू कराने के नाम पर किस्तों में करीब 65 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। खाते से निकासी फरवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक हुई। जानकारी होने पर ओमप्रकाश वर्मा ने तीन मार्च को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से साइबर फ्राड में इस्तेमाल मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया है।
अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए पैसे
ओमप्रकाश वार्मा का आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है। इसी खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकासी किये गए। साइबर अपराधी रवि कुशवाहा ने अपने एक खाते में 24.45 लाख जबकि दूसरे खाते में 41.40 लाख रुपये ट्रांसफर किये। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीआइडी ने इसकी जांच शुरु की। जांच के दौरान सीआइडी को पता चला कि अपराधी लखनऊ में है। इसके बाद एक टीम को गिरफ्तार करने लखनऊ भेजी जहां से उसे पकड़ा गया।