न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: ज़िले के केपीएस कॉलेज भरवारी इन दिनों सुर्खियों में है। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर मात्र शब्दों को छूकर महसूस किया, और पढ़ कर दिखाया। ये कोई चमत्कार नहीं, बल्कि वेद, योग और ध्यान से बच्चों को तैयार किया गया है। गुरुवार को केपीएस कॉलेज सभागार में स्कूल के होनहार बच्चों ने दिव्य शक्ति का प्रदर्शन किया है। आंखों में पट्टी बांधकर उन्होंने किताब को हाथों से स्कैन करके पढ़ा। जेब में रखी हुई चीजों का रंग काली पट्टी बांधकर छात्राओं ने बता दिया। स्कूटी चला कर भी दिखाया, तो इसी तरह से तमाम तरह के कार्य दिखाकर बच्चों ने लोगों को द्वापर युग की व्यवस्था सोचने पर विवश कर दिया है। केपीएस कॉलेज के छात्रों द्वारा किया जा रहा यह प्रदर्शन कोई जादू नहीं है, बल्कि स्कूल में मात्र एक सप्ताह में योग्य शिक्षकों के चलते छात्र दिव्य शक्ति की ओर बढ़ रहे हैं। आंख बंद करने के बाद वह मन से सब कुछ देख कर बता देते हैं। इन छात्राओं को ऋषिकेश के ट्रेनर अनुराग द्वारा दिव्य शक्ति की ट्रेनिंग दी गई है। पहले बैच में करीब 80 छात्राओं को दिव्य शक्ति की ट्रेनिंग दी जा रही है। आगे अन्य छात्राओं को विद्यालय द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जैसे रामभद्राचार्य दोनों आंखों से सूर होते हुए सब कुछ देख कर बता देते हैं। महाभारत काल में जैसे संजय सीधा महाभारत का युद्ध देखते थे। उन्होंने कहा कि इसी तरह केपीएस के बच्चे भी बिना आंखों के सब कुछ देखेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी आंखों से सब कुछ स्कैन कर लेते हैं। आप उन्हें किताब देंगे और वह आंख बंद करके सब पढ़ कर बता देंगे। सराय अकिल कस्बे के हरी जयसवाल की बेटी तनवी और धाता कस्बे के मिथिलेश सिंह की पुत्री अमीषा सहित तमाम छात्राओं ने आंखों में पट्टी बांधकर उपस्थित लोगों के सामने दिव्य दृष्टि का प्रदर्शन किया है।