पार्क प्राइम रेसिडेंसी में नशे में धुत दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: सदर थाना क्षेत्र के होटल पार्क प्राइम सौम्या रेसिडेंसी में शनिवार की दोपहर नशे में धुत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। दरअसल, विवाद होटल में बैठकर शराब पीने के दौरान हुई थी। दोनो पक्ष होटल में बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में बहस होने लगा। एक पक्ष की ओर से आए 10-12 की संख्या में युवकों ने दूसरे गुट के एक युवक पर हमला कर दिया। युवक के सर पर बियर की बोतल से हमला किया। सर पर लगते ही बियर की बोतल फूट गई। सर से धर धर खून बहने लगा। युवक के सर के खून बहता देख दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले। तत्काल इसकी सूचना सदर थाना पोलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इधर, घटना में घायल युवक सूरज सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूरज लालपुर के बर्दवान कंपाउंड का निवासी है। दर्ज प्राथमिकी में सूरज ने मारपीट करने वालों का नाम भी बताया। बताया कि मारपीट करने वालों में कोकर निवासी राहुल और सौरभ भी शामिल था। वही होटल का मैनेजर समेत अन्य स्टाफ मारपीट करने वाले युवकों का सपोर्ट कर रहा था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सदर थाना पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं घटना में होटल स्टाफ की भी भूमिका की छानबीन की जा रही है।