Home > Crime > गोलमुरी में चंगाई सभा का विरोध करते हुए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, की क्यूआरटी ने संभाला मोर्चा

गोलमुरी में चंगाई सभा का विरोध करते हुए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, की क्यूआरटी ने संभाला मोर्चा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नानक नगर में रेलवे पटरी के पास मिशनरीज की चल रही चंगाई सभा में रविवार को जमकर बवाल हुआ। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने चंगाई सभा में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। वहां लगे पोस्टर को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया गया। बवाल बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना गोलमुरी थाना पुलिस को दे दी। गोलमुरी थाना प्रभारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। विरोध करने वालों की अधिक संख्या और आक्रोश को देखते हुए क्यूआरटी बुला ली गई। क्यूआरटी के जवानों ने मोर्चा संभाला। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके पहले ही लोगों ने मिशनरीज ऑफिस के अंदर घुस कर कुर्सियां भी तोड़ डालीं।। बवाल देखते हुए सिटी डीएसपी अनिमेष गुप्ता भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस पर क्यूआरटी को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालात खराब होता देख एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने कई थानों की फोर्स मौके पर भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती आदि मौके पर पहुंचे। रवि भारती ने ऐलान कर लोगों से शांत रहने की अपील की। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। बताते हैं कि हर रविवार को मिशनरीज नानक नगर में चंगाई सभा और प्रार्थना करते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां धर्म परिवर्तन भी कराया जाता है। इसके पहले भी, थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि, थाना प्रभारी गोलमुरी अरविंद सिंह का कहना है कि धर्म परिवर्तन की शिकायत है। लेकिन, अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया कि जिसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन लोगों को तलाश रही है। जिनका धर्म परिवर्तन हुआ है। ऐसे आदमी के सामने आने के बाद मामले में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!