न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के डालापानी में एक मीटिंग के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के दौरान हमलावरों ने गांव के ही रहने वाले एक वृद्ध भोजाई सोरेन पर हमला कर दिया। भोजाई सोरेन पर पत्थरों से हमला किया गया। उसके सीने और पैर में चोट आई है। भोजाई सोरेन का सर फट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर उसका बेटा लोहा सोरेन मौके पर पहुंचा और अपने पिता को लेकर एमजीएम थाना गया। वहां से घायल भोजाई सोरेन को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में भोजाई सोरेन का इलाज चल रहा है। लोहा सोरेन ने बताया कि गांव में किसी मुद्दे को लेकर मीटिंग थी। इसी मीटिंग में भोजाई सोरेन भी गया था। जहां हंगामा करने के बाद लगभग 10 लोगों खालाराम सोरेन, बंगाल सोरेन, होपना सोरेन,जोसेफ सोरेन,गांधी सोरेन,फकीर मार्डी, बबलू मार्डी, नारद महतो, मोरन हेंब्रम और छोटा होपना सोरेन ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।