Home > India > बारीडीह की महिला चंदना विश्वास ने कायस्थ महासभा महिला शाखा की जिला अध्यक्ष आभा वर्मा के खिलाफ शिकायत की वापस, मांगी माफी

बारीडीह की महिला चंदना विश्वास ने कायस्थ महासभा महिला शाखा की जिला अध्यक्ष आभा वर्मा के खिलाफ शिकायत की वापस, मांगी माफी

बारीडीह की महिला चंदना विश्वास ने कायस्थ महासभा महिला शाखा की जिला अध्यक्ष आभा वर्मा के खिलाफ शिकायत की वापस, मांगी माफी
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर :
बारीडीह की महिला चंदना विश्वास ने कायस्थ महासभा की महिला शाखा के जिला अध्यक्ष आभा वर्मा के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में की शिकायत वापस ले ली है। चंदना विश्वास ने सिदगोड़ा थाने में आवेदन देकर कहा कि उन्होंने 5 अगस्त को सिदगोड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस प्राथमिकी में उन्होंने गलती से कायस्थ महासभा की महिला शाखा के जिला अध्यक्ष आभा वर्मा का नाम लिखवा दिया था। जबकि वह हमेशा उनकी सहायक और शुभचिंतक रही थीं। उनका नाम गलती से लिख गया था। इसलिए उनके खिलाफ की गई शिकायत वह वापस लेना चाहती हैं। जबकि चार अन्य आरोपी इस प्राथमिकी में हैं। गुरुवार को चंदना विश्वास ने बताया कि बाकी चारों आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वह यथावत रखना चाहती हैं। चंदना विश्वास ने कायस्थ महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष आभा वर्मा से माफी भी मांगी। गौरतलब है कि चंदना विश्वास से घोड़ाबांधा के रहने वाले शशि कुमार, बारीडीह के विक्की नायक, बिरसानगर जोन नंबर 10 के पवन कुमार, नामदा बस्ती के पप्पू गिरी से और बिरसानगर जोन नंबर 7 के कांची लोहार से जमीनी विवाद है। इस मामले में चंदना विश्वास ने आभा वर्मा से मदद मांगी थी। आभा वर्मा से सिदगोड़ा थाने पहुंची थीं। और दोनों पक्षों में जब समझौता कराने लगीं तो चंदना विश्वास वहां से चली गई थीं। बाद में उन्होंने जो प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसमें आभा वर्मा का भी नाम दे दिया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!