Home > Crime > समाज सेवा के नाम पर शहर का माहौल बिगाड़ने वाले आरोपी के अन्य मामले भी खुलेंगे

समाज सेवा के नाम पर शहर का माहौल बिगाड़ने वाले आरोपी के अन्य मामले भी खुलेंगे

बिष्टुपुर में चंदन पर दर्ज हुआ था रंगदारी मांगने का मुकदमा
न्यूज़ बी रिपोर्टर :
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने समाज सेवा के नाम पर शहर का माहौल बिगाड़ने के आरोपी सोनारी के आशियाना निवासी संजय चंदन यादव को जेल भेज दिया है। अब पुलिस उसके अन्य मामलों में भी जांच करने की तैयारी कर रही है। चंदन यादव के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हुए थे। बिष्टुपुर थाने में चंदन के खिलाफ रंगदारी मांगने का एक केस दर्ज हुआ था। सिदगोड़ा थाने के सामने भी चंदन ने बवाल किया था। उसके पहले से सिदगोड़ा थाने में चंदन के खिलाफ एक युवक ने मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। तब पुलिस ने इन मामलों को राजनीतिक दबाव के चलते दबा दिया था। मगर, अब पुलिस इन मामलों को दोबारा खोलने जा रही है। गौरतलब है कि समाज सेवा का चोला ओढ़कर चंदन यादव समाज में जहर घोलने का काम कर रहे थे। दुर्गा पूजा के दौरान इन्होंने कई ऐसी टिप्पणी की थी जो सरकार और देश के खिलाफ थी। इस पर पुलिस ने चंदन के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच चल रही थी और शुक्रवार की रात पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चंदन को जेल भेजने के बाद पुलिस अन्य कई आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की कवायद में जुट गई है। शहर में कई ऐसे जहरीले नेता हैं जो माहौल में जहर घोल कर अपनी राजनीति चमकाने की कवायद में जुटे हुए हैं। पुलिस अभी इस बात पर भी गौर करेगी कि इनको कहां से फंडिंग होती है। इनके तार कहां से जुड़े हैं। क्योंकि ऐसे जहरीले नेता समाज के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। बताते हैं कि शहर के कुछ सफेदपोश लोगों को थोड़ा बहुत सामान दे कर इसकी तस्वीर और वीडियो मीडिया में चलवा कर गरीबी का मज़ाक उड़ा रहे थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!