रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। सत्ता पक्ष में 47 विधायकों ने वोट डाले हैं। जबकि, विपक्ष में 29 वोट पड़े हैं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुरू से कह रहे थे कि उन्हें 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और 47 वोट मिलने से साबित हो गया कि उनका दावा सही था। विपक्षी पार्टियों ने आंकड़ों का खेल करने की कोशिश की थी। लेकिन, शिबू सोरेन के मैदान में कूदने और कई विधायकों से बात करने के बाद मामला ठीक हो गया था। फिर भी सत्ता पक्ष को डर था कि विपक्षी पार्टी उनके विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकती है। इसलिए सभी विधायकों को हैदराबाद ले जाया गया था। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना था। इसलिए रविवार को सभी विधायक रांची आए। विधायकों को सर्किट हाउस में ठहराया गया था और अब फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद साबित हो गया है कि झामुमो सरकार को हिलाने की विपक्षी पार्टियों की साजिश नाकाम हुई है।
Champai government proved majority in the assembly, Chief Minister Champai Soren said, Ex CM Hemant Soren, News JMM News, Ranchi politics, Ranchi: चंपई सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, we proudly say that we are part 2 of Hemant Soren., मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बोले हम गर्व से कहते हैं हम हेमंत सोरेन का पार्ट 2 हैं