न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: राष्ट्रपति पद पर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत की खुशी में गुरुवार को कार्यालय में जश्न मनाया गया. इस मौके पर कार्यालय में मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी भी हुई. हालांकि, इस जश्न में सांसद विद्युत वरण महतो शरीक नहीं हो सके. वह लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. मगर, यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं और सांसद के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और खुशी का इजहार किया. इस मौके पर भाजपा की प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, मुचीराम बाउरी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार आदि मौजूद थे.