नई दिल्ली : सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट -यूजी) 2024 पेपर लीक मामले के एक आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने राकी की तलाश में बिहार और झारखंड के 15 ठिकानों पर छापामारी की थी। राकेश रंजन उर्फ राकी पेपर लीक गैंग चलता है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि उसे झारखंड से गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को पटना लाया गया है। राकेश रंजन उर्फ राकी से पूछताछ की जा रही है। पटना में उसे सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने राकेश रंजन का 10 दिन का रिमांड मांगा है। सीबीआई की टीम ने नालंदा जिले के हिलसा ब्लॉक के गजेंद्र बीघा गांव के राकेश रंजन के घर पर छापामारी की थी। गांव के वार्ड मेंबर गजेंद्र नरेश और उसकी पत्नी सरिता देवी के सामने राकेश रंजन के घर की तलाशी ली गई थी। यहां से पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक का चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। सूत्र बताते हैं कि राकेश रंजन उर्फ राकी एमबीबीएस स्टुडेंट का जुगाड़ कर पेपर सॉल्व कराता था। यह एमबीबीएस स्टूडेंट पटना और रांची से होते थे। संजीव मुखिया पेपर लीक गिरोह का सरगना है। राकेश रंजन संजीव मुखिया का रिश्तेदार है। राकी की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि संजीव मुखिया की भी गिरफ्तारी हो जाएगी। राकी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से सीबीआई ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड से सीबीआई ने हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि राकी नेपाल फरार होने की फिराक में था। तभी सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी सरगना संजीव मुखिया लोटन के नाम से भी जाना जाता है। वह नालंदा के नूर सराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में टेक्निकल असिस्टेंट हैं। संजीव मुखिया का करीबी शिक्षा माफिया रंजीत डान है, जिसे सीबीआई ने साल 2003 में कॉमन एडमिशन टेस्ट पेपर लीक कांड में गिरफ्तार किया था। रंजीत डान भी नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड का रहने वाला है।