Home > World > बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में केस दर्ज

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में केस दर्ज

न्यूज़ बी : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ढाका के एक सब्जी विक्रेता अबू सईद की हत्या के मामले में केस दर्ज हुआ है। अबू सईद की हत्या 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर में पुलिस ने कर दी थी। इस मामले में शेख हसीना के अलावा छह अन्य लोगों को नामजद किया गया है। शेख हसीना के खिलाफ यह पहलद FIR है, जो दर्ज हुई है। शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भाग गई थीं। उन्होंने भारत में पनाह ली है। सूत्रों का कहना है कि सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी उबैदुल्लाह कदर, पूर्व गृह मंत्री अशदुल जमान खान, पूर्व आईजी पुलिस चौधरी अब्दुल्लाह अल मामून और पूर्व डीबी चीफ हारून रशीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके अलावा पूर्व डीएपी कमिश्नर हबीबुर रहमान और डीएपी जॉइंट कमिश्नर विप्लव कुमार सरकार भी इस मामले में नामजद किए गए हैं। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में इंक्वारी कर रही है।
गौरतलब है कि शेख हसीना के खिलाफ छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था। पहले यह आंदोलन स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को नौकरी में 56% तक कोटा दिए जाने के खिलाफ था। लेकिन बाद में आंदोलन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ शुरू हो गया। इस आंदोलन में लगभग 500 छात्रों और आम लोगों की हत्या की गई। यह हत्या पुलिस ने की। बाद में शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा।


कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व छात्रों में रस्साकशी
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस और छात्रों में रस्साकशी शुरू हो गई है। आवामी लीग सरकार के पतन के बाद पुलिस पर हमले शुरू हो गए थे। इसकी वजह से पुलिस शहर से गायब हो गई थी। छात्रों ने ट्रैफिक और अन्य व्यवस्था संभाल ली थी। अब पुलिस चाहती है कि छात्र सड़क से हट जाएं और कानून व्यवस्था पुलिस के हाथ में दे दें। लेकिन अभी छात्र हटने के लिए तैयार नहीं हैं। जो छात्र ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं। उनमें उनका संगठन अंसार, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रेड क्रिसेंट, स्काउट एंड बांग्लादेश नेशनल कैडेट कॉर्प्स हैं। इसके अलावा, कहीं-कहीं ट्रैफिक पुलिस भी दिखाई दे रही है। ढाका कॉलेज के साइकोलॉजी के स्टूडेंट इनायतुल्लाह ने बताया की बांग्लादेश रेड क्रिसेंट के वालंटियर के तौर पर वह लोग 7 अगस्त से ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस के आने पर अब उनकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अभी बांग्लादेश रेड क्रीसेंट सोसायटी की तरफ से उन्हें कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
स्पेशल ब्रांच के पूर्व चीफ और ढाका पू्र्व मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर को जबरन सेवानिवृत्ति
बांग्लादेश के स्पेशल ब्रांच के पूर्व चीफ और एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोहम्मद मोनिरुल इस्लाम और पूर्व ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर हबीबुर रहमान को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया कि इन दो सीनियर पुलिस अधिकारियों को रिटायर किया जाता है। इस मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में गृह मंत्रालय के पब्लिक सिक्योरिटी डिवीजन के सचिव मोहम्मद जहांगीर आलम के दस्तखत हैं। इस पर प्रेसिडेंट ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इसके पहले आईजीपी मोहम्मद मुनीरुल इस्लाम को उनके पद से हटा कर पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया था। लेकिन अब उन्हें रिटायर कर दिया गया है। इसी तरह पूर्व ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर हबीबुर रहमान को भी हेड क्वार्टर अटैच किया गया था। अब उन्हें भी रिटायर कर दिया गया है।
अवामी लीग के नेता व पूर्व सांसद निजामुद्दीन हजारी समेत 400 लोगों के खिलाफ रिक्शा चालक की हत्या के मामले में केस दर्ज
पुलिस ने आवामी लीग के नेता व पूर्व सांसद निजामुद्दीन हजारी के खिलाफ एक रिक्शा चालक सबुज की हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व सांसद के अलावा उनकी पार्टी के 400 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हत्या फेनी में 4 अगस्त को हुई थी। हत्या का यह केस मृतक के बड़े भाई मोहम्मद यूसुफ की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इस मामले में पूर्व सांसद के अलावा अवामी लीग के नेता फेनी सदर उप जिला परिषद अध्यक्ष सुशील चंद्र सिल, फेनी सदर के उप जिला अवामी लीग प्रेसिडेंट करीमुल्ला, फेनी म्युनिसिपालिटी मेयर नज़रुल इस्लाम, स्वप्न नियाजी आदि भी इस केस में बुक किए गए हैं। पुलिस ने पूर्व सांसद निजामुद्दीन हजारी के पर्सनल सेक्रेटरी फरीद मानिक को भी गिरफ्तार किया है। फरीद मानिक सोमवार को देश से भागते वक्त बांग्लादेश सीमा पर गिरफ्तार किए गए थे।

You may also like
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस समेत अन्य लोगों ने ली शपथ
बांग्लादेश के अंतिम सरकार के मुखिया गुरुवार की रात लेंगे शपथ, बीएनपी ने जल्द चुनाव की उठाई मांग
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने शेख हसीना व रेहाना की गिरफ्तारी की भारत से उठाई मांग
PM शेख हसीना वाजिद के बांग्लादेश से फरार होने के बाद राष्ट्रपति ने दिए अंतरिम सरकार बनाने के आदेश, बेगम खालिदा जिया होंगी रिहा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!