न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के आस्था हाइटेक सिटी की पार्किंग से सफेद रंग की कार चोरी हो गई है। यह हुंडई कार है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के मामले में महेश अग्रवाल ने मंगलवार को सोनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महेश अग्रवाल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है। इसमें चोर कार ले जाते हुए देखे जा रहे हैं। सोनारी थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार बरामद कर ली जाएगी।